खलिहान में लगी आग ,लाखों की सम्पति जलकर खाक
रतनी, निज संवाददाता।आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसान को सूचना दिया जहां सूचना मिलते ही किसान शोर मचाते हुए खलिहान पहुंचे।

रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर गांव स्थित एक किसान के खलिहान में आग लगने से मसूर, खेसारी एवं नेवारी का पिंज जलकर राख हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार किसान सत्येंद्र सिंह के खलिहान में अचानक आग की लपटें निकालनी शुरू हो गयी। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसान को सूचना दिया जहां सूचना मिलते ही किसान शोर मचाते हुए खलिहान पहुंचे। शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण बाल्टी एवं पतीला में पानी लेकर खलिहान की ओर दौड़ पड़े। आनन फानन में ग्रामीणों ने सबर्सिबल मोटर चलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया । हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी की पास में किसान के भाई दीपक कुमार के खड़ी एक टेम्पू को भी आगोश में ले लिया जहां टेम्पू भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी। आग लगने से लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पीड़ित किसान के अनुसार खलिहान में दो बीघा का खेसारी, मसूर खेत से काटकर रखा हुआ था। खलिहान में नेवारी का एक पिंज भी था जो जलकर राख हो गया। फिलहाल किसान के द्वारा परसविगहा थाने व अंचल में आवेदन दिया गया है ताकि उचित मुआवजा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।