Judicial Officers Meeting in Jehanabad to Prepare for National Lok Adalat on May 10 मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाइन न्यायिक अधिकारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsJudicial Officers Meeting in Jehanabad to Prepare for National Lok Adalat on May 10

मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाइन न्यायिक अधिकारी

जहानाबाद, नगर संवाददाता।अब तक उपलब्ध आंकड़ा पर्याप्त नहीं है। प्रतिदिन प्रि सीटिंग के माध्यम से मामला निष्पादन कराने में तेजी लाएं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाइन न्यायिक अधिकारी

जहानाबाद, नगर संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने अपने प्रकोष्ठ में जहानाबाद एवं अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनिय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तैयार कराने का सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें। अब तक उपलब्ध आंकड़ा पर्याप्त नहीं है। प्रतिदिन प्रि सीटिंग के माध्यम से मामला निष्पादन कराने में तेजी लाएं।इसके लिए सार्थक पहल भी साथ-साथ की जाय। प्रधान जिला जज ने यह भी कहा कि सभी न्यायालय में पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति नोटिस बनाने एवं वितरण करने का कार्य के सहयोग हेतु सचिव द्वारा किया जा चुका है। इनका पूरा सहयोग प्राप्त करें। पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में किए गए निष्पादन मामलों से अधिक मामलों का निपटारा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हासिल करने के लिए हम सभी सार्थक पहल करे। आमजनों को इसका लाभ मिले, इसके लिए सभी को विधिक मापदंडो को पूरा करते हुए लचीला रुखअपनाना होगा। तभी ज्यादा मामला निस्तारित किया जा सकता है। बैठक में सचिव रंजीत कुमार, सीजेएम कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, न्यायिक अधिकारी अदिति कुमारी, अनीश कुमार, अंकित रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी तथा अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।