वाहन की ठोकर से बाइक सवार हुआ जख्मी
कुर्था, एकसंवाददाता। बताया जाता है कि मंटू शर्मा कुर्था से अपने गांव लारी लौट रहा था। इसी दौरान उनके मोटरसाइकिल में पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी।

कुर्था, एकसंवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्था लारी पथ के लोदीपुर ईंट भट्ठा के समीप एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से एक वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव निवासी मंटू शर्मा बताया जाता है। बताया जाता है कि मंटू शर्मा कुर्था से अपने गांव लारी लौट रहा था। इसी दौरान उनके मोटरसाइकिल में पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सार्थ सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।