लंबित केस को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश
अरवल, निज संवाददाता। निरीक्षण के दौरान केस लंबित पाया गया जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्ष को केस निष्पादन करने का निर्देश दिया।

अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा परासी थाना एवं कलेर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के सभी कार्यों की जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान केस लंबित पाया गया जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्ष को केस निष्पादन करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कलेर एवं परासी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जितने भी लंबित केस हैं उस केस का निष्पादन संबंधित केस के अनुसंधानकर्ता को बैठाकर कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी तरह की कोताही शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहा कि जो भी पब्लिक अपनी समस्या लेकर आता है उस समस्या को गंभीरता पूर्वक सुने एवं उसे पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।