Police Return Stolen Bike to Owner After One Year at Kurtha Station मालखाना में पड़ी गाड़ियां की जाएगी वाहन मालिकों को सुपुर्द, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Return Stolen Bike to Owner After One Year at Kurtha Station

मालखाना में पड़ी गाड़ियां की जाएगी वाहन मालिकों को सुपुर्द

कुर्था थाने में एक साल से लावारिस हालात में पड़ी थी बाइक , मालखाना में पड़े लावारिस एवं अन्य वाहन को वास्तविक स्वामी तक पहुंचाने को लेकर वास्तविक वाहन स्वामी को नोटिस भेजा जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 17 March 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
मालखाना में पड़ी गाड़ियां की जाएगी वाहन मालिकों को सुपुर्द

कुर्था थाने में एक साल से लावारिस हालात में पड़ी थी बाइक थाने से वाहन मालिकों को भेजा जा रहा नोटिस कुर्था, एक संवाददाता। मालखाना में पड़े लावारिस एवं अन्य वाहन को वास्तविक स्वामी तक पहुंचाने को लेकर वास्तविक वाहन स्वामी को नोटिस भेजा जा रहा है। जिसके आलोक में सोमवार को वैशाली जिले के रामदौली निवासी पवन कुमार सिंह नोटिस मिलने के बाद वाहन का आवश्यक कागजात लेकर कुर्था थाना परिसर पहुंचे। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने उचित पहचान करने पर पंचनामा बनाकर कुर्था थाने में एक साल से लावारिस हालात में पड़ी बाइक को उन्हें सुपुर्द किया। वाहन मिलने पर वाहन मालिक पवन कुमार सिंह ने खुशी जताते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक एवं कुर्था थानाध्यक्ष के प्रति आभार जताया। बतातें चलें कि वैशाली जिले के रामदौली निवासी पवन कुमार सिंह की स्प्लेंडर बाइक दो साल पूर्व शास्त्री नगर थाना से चोरी हो गई थी, जिसमें उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि एक साल पूर्व मार्च 2024 में यह बाईक कुर्था थानाक्षेत्र में लावारिस हालत में पाई गई। जिसे कुर्था थाना की पुलिस द्वारा थाने में लाया गया था। विदित हो कि अक्सर थाना क्षेत्रों में पुलिस को लावारिस गाड़ियां मिलती रहती हैं। इसे सीज कर थानों में बंद कर दिया जाता है। कुछ गाड़ियों को उसके स्वामी आकर कागजात आदि दिखाकर वाहनों को छुड़ा ले जाते हैं, पर कई गाड़ियों को महीनों बाद तक कोई पूछने वाला नहीं होता है। पुलिस को इसे थाने में रखने को मजबूर होना पड़ता है। हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने सभी थानाध्यक्षों से कुछ दिनों पूर्व वाहनों की संख्या मांगी थी। विभिन्न थानों पर काफी संख्या में वाहन बंद पाए गए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वाहन नंबर से असली स्वामी का आरटीओ कार्यालय से पता लगाकर उन्हें नोटिस करके बुलाकर वाहनों को रिलीज करें। फोटो- 17 मार्च अरवल- 13 कैप्शन- कुर्था थाने में बरामद चोरी की बाईक को वास्तविक मालिक को सुपुर्द करते थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।