तेज आंधी पानी से मेहंदिया में घंटों बिजली गुल
मेहंदिया, एक संवाददाता ।तेज आंधी पानी से मधुश्रवा के समीप मेहंदिया, निरंजनपुर पथ में एक पेड़ गिर गया। जिसके कारण कई घंटे तक मेहंदिया- निरंजनपुर पथ बाधित रहा।

मेहंदिया, एक संवाददाता । कलेर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी एवं पानी आने से प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास तेज हवा के साथ वर्षा आयी जिससे कई पेड़ गिर गए कई जगहों के बिजली के खम्भे उखड़ गए। तेज आंधी पानी से मधुश्रवा के समीप मेहंदिया, निरंजनपुर पथ में एक पेड़ गिर गया। जिसके कारण कई घंटे तक मेहंदिया- निरंजनपुर पथ बाधित रहा। इसी तरह से एक पेड़ वलीदाद सकरी पथ में गिर गया जिससे इस रूट में चलने वाली सभी गाड़ियां बाधित रही। इसके अलावे वलिदाद, परासी, बेलसार आदि जगहों में भी पेड़ गिर गए जिससे यातायात बाधित रहा ऐसी स्थिति के बाद कई लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमल कर आते जाते दिखे। काफी देर बाद इन पेड़ों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हटाया गया। वहीं तेज आंधी पानी से बिजली के कई पोल गिर गए। बेलावं, इंजीनियरिंग कॉलेज पहलेजा, राइस मिल फतेहपुर संडा, साहित अन्य जगहों में बिजली के पोल गिर गए जिससे बिजली दोपहर बाद से ही बाधित है। इस संबंध में पूछे जाने पर सब स्टेशन पहलेजा ने बताया कि मधुबन स्थित राईस मिल के पास 33000 का पोल गिर गया है जिसको लेकर कलेर में करीब 10 -12 घंटे तक बिजली का कार्य बाधित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।