एमआईटी और मिथिला स्टैक कंपनी में एमओयू
मुजफ्फरपुर में, एमआईटी ने मिथिला स्टैक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता आईटी में नौकरियों को बढ़ावा देने के लिए है। इससे छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगार...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में आईटी में नौकरियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मिथिला स्टैक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। यह समझौता मिथिला स्टैक के सह-संस्थापक और निदेशक अरविंद झा, कार्तिक कुमार झा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और एमआईटी के प्राचार्य डॉ. एमके झा के साथ किया गया है। इस एमओयू से एमआईटी मुजफ्फरपुर के छात्रों के लिए नए द्वार खुलने की उम्मीद है, जो उन्हें व्यावहारिक आईटी प्रशिक्षण और स्थानीय तथा व्यापक उद्योग में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। इस मौके पर प्रो. अमित कुमार वर्मा, प्रो. दीपक कुमार चौधरी, प्रो. आरपी गुप्ता, प्रो. संजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।