Truck Scam Over 200 Trucks Disappeared in Muzaffarpur Police Investigates Transporters दो सौ ट्रक चोरी मामले में सात ट्रांसपोर्टर जांच की रडार पर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTruck Scam Over 200 Trucks Disappeared in Muzaffarpur Police Investigates Transporters

दो सौ ट्रक चोरी मामले में सात ट्रांसपोर्टर जांच की रडार पर

मुजफ्फरपुर में 200 से अधिक ट्रकों को भाड़े पर लेकर गायब करने वाले मास्टरमाइंड नागेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह पर पुलिस जांच कर रही है। इन दोनों के खिलाफ 48 एफआईआर दर्ज हैं। ट्रक मालिकों की आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
दो सौ ट्रक चोरी मामले में सात ट्रांसपोर्टर जांच की रडार पर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भाड़े पर लेकर 200 से अधिक ट्रकों को गायब करने वाले मास्टरमाइंड पटना के नागेंद्र सिंह और भगवानपुर यादव नगर के सत्येंद्र सिंह से जुड़े सात ट्रांसपोर्टर पुलिस जांच की रडार पर हैं। सभी के नाम-पते का सदर थाने की पुलिस सत्यापन करा रही है। नागेंद्र और सत्येंद्र ने ट्रक मालिकों को शिकार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्टरों को कमीशन दिया, जिसके एवज में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रक ऑनर को फांसकर सत्येंद्र व नागेंद्र गिरोह का शिकार बनवा दिया।

सदर थाना में सत्येंद्र सिंह और नागेंद्र सिंह पर लीज पर लेकर ट्रकों को गायब करने की 48 एफआईआर दर्ज है। 40 केस में पुलिस ने दोनों शातिरों पर चार्जशीट दाखिल की है, जबकि अन्य में चार्जशीट दायर करने की तैयारी है। मामलों की जांच में नागेंद्र और सत्येंद्र से जुड़े पटना व मुजफ्फरपुर के सात ट्रांसपोर्टर चिह्नित हुए हैं। इनके अलावा चोरी किए गए ट्रकों को खपाने और उनके कागजात बनाने में एक दर्जन से अधिक शातिर के नाम सामने आए हैं। अब सभी का सदर पुलिस सत्यापन करा रही है।

सिटी एसपी ने समीक्षा के बाद दिया जांच का निर्देश :

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने पांच दिन पहले सदर थाने का निरीक्षण किया था। इसमें लंबित कांडों की समीक्षा भी की। इसमें वर्ष 2022 में 200 से अधिक ट्रकों के गायब करने को लेकर दर्ज कराए गए केसों की संख्या काफी अधिक दिखी। सभी केस लंबित चल रहे हैं। सिटी एसपी ने समीक्षा करने के बाद सभी मामलों में संदिग्ध आरोपितों के नाम-पते का सत्यापन करने और उन्हें विधिवत अभियुक्त बनाकर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बता दें कि कोरोना काल के दौरान ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी। उनकी गाड़ियां नहीं चल रही थीं, लेकिन किश्त की राशि हर माह देनी पड़ रही थी। ऐसे में मासिक भाड़े पर बेहतर कमाई का ऑफर ट्रांसपोर्टर ने दिया, जिसके बाद बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक के ट्रक ऑनर इस गिरोह के जाल में फंस गए। विधिवत एग्रीमेंट कराकर सत्येंद्र और नागेंद्र गिरोह ने ट्रकों को भाड़े पर लेकर गायब किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।