Shiv Guru Mahotsav Celebrated in Arwal with Hundreds of Devotees शिव को अपना गुरु बना उनके दया के पात्र बने, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsShiv Guru Mahotsav Celebrated in Arwal with Hundreds of Devotees

शिव को अपना गुरु बना उनके दया के पात्र बने

अरवल, निज प्रतिनिधि।कार्यक्रम में उपस्थित शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए औरंगाबाद जिले से आए शिवपूजन सिंह ने कहा कि इस कालखंड के प्रथम शिव से साहब श्री हरीन्द्रनन्द जी के द्वारा दिए गए तीन सूत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 23 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
शिव को अपना गुरु बना उनके दया के पात्र बने

अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत बैदराबाद स्थित ब्रह्मस्थान के प्रांगण में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में शिव शिष्य परिवार ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए औरंगाबाद जिले से आए शिवपूजन सिंह ने कहा कि इस कालखंड के प्रथम शिव से साहब श्री हरीन्द्रनन्द जी के द्वारा दिए गए तीन सूत्र दया, चर्चा, नम: शिवाय करने मात्र से लोग शिव का शिष्य हो सकते हैं और उन पर अपने गुरु की दया होती है। जिसका प्रमाण है कि आज पूरे भारत में से शिव शिष्य की संख्या करोड़ों में है। उन्होंने कहा कि साहब श्री के द्वारा जनमानस के कल्याण हेतु शिव का शिष्य होने के लिए तीन सूत्र दिया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से आए वीरेंद्र भाई ने कहा कि 40 वर्ष की शिव की पूजा और 40 दिन शिव की चर्चा करने पर परिमाण परिणाम एक सामान मिलता है। क्योंकि पूजा में शिव की बड़ाई शिव के समक्ष की जाती है और चर्चा में शिव की बड़ाई जनमानस में होती है। अत: जो लोग अब तक शिव को गुरु नहीं माने हैं उन लोगों से आग्रह है कि शिव को अपना गुरु बनाएं और शिव के दया का पात्र बने। इस अवसर पर मंच का संचालन देव से आए गुरु भाई अर्जुन सिंह के द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम मुख्य रूप से जिले के शिव कार्य समिति के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद उर्फ सेठ जी, शैलेश भाई, अखिलेश भाई, सुभाष भाई, अजय भाई, दिलीप भाई, मीना देवी, रिंकू देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।