Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTraffic Violation Crackdown 84 000 Collected in Vehicle Checking Campaign
विशेष चेकिंग में वाहन सवारों से 84 हजार रुपये जुर्माने की हुई वसूली
जहानाबाद में रविवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन सवार पकड़े गए। दो घंटे में 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। ज्यादातर बाइक सवार थे, जिनमें से कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 13 April 2025 10:12 PM

जहानाबाद। रविवार की सुबह सात से नौ बजे के बीच दो घंटे के विशेष वाहन चेकिंग अभियान में कई वाहन सवार यातायात नियम का उल्लंघन करते पकड़े गए। उनसे जुर्माने के रूप में 84 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। बताया गया है कि पकड़े गए लोगों में ज्यादातर बाइक सवार थे किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था तो किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे। कई के गाड़ियों के प्रदूषण के प्रमाण पत्र फेल थे। ऐसे लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन कर वाहन चलाने की नसीहत देते हुए जुर्माना लिए जाने के बाद मुक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।