युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, हालात नाजुक
रतनी, निज संवाददाता मालूम हो कि पतियामां गांव निवासी चित्रगुप्त राम के 20 वर्षीय पुत्र शिव प्रकाश कुमार अपने रिश्ते में लगने वाले साली से फोन पर बातचीत कर रहा था तभी पत्नी को भनक लग गई

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के पतियामां गांव में एक युवक ने फांसी के फंदे में लटक आत्महत्या का प्रयास किया है। उसकी हालत नाजुक बताया जाता है। मालूम हो कि पतियामां गांव निवासी चित्रगुप्त राम के 20 वर्षीय पुत्र शिव प्रकाश कुमार अपने रिश्ते में लगने वाले साली से फोन पर बातचीत कर रहा था तभी पत्नी को भनक लग गई ,जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो युवक ने पंखा में फांसी के फंदे लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की हालांकि फांसी के फंदे में लटकने की सूचना अन्य परिजनों को मिला तो फंदे से युवक को उतारकर प्राथमिक उपचार के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेकिन हालत को नाजुक देखते हुए विशेष इलाज उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है । इस मामले में इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। लेकिन थाने में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।