विभिन्न गांव का दौरा कर एमएलसी ने लोगों को दी ईद की मुबारकवाद
चकाई । निज संवाददाता चकाई विधानसभा के विभन्नि गांव में मुस्लिम समुदाय का ईद

चकाई । निज संवाददाता चकाई विधानसभा के विभन्नि गांव में मुस्लिम समुदाय का ईद पर्व के अवसर पर बांका एमएलसी विजय कुमार सिंह ने दौरा कर मुसलमान भाइयों को ईद पर्व की मुबारकबाद दी। चकाई विधानसभा क्षेत्र के बाबुडीह, भलसुंगिया, कुसैया, मोहनाडीह, ढ़ौंढरी, बेलंबा, बोथा, पेरामटिहाना, ओकनमाटांड़, सहित गांव का एमएलसी विजय कुमार सिंह ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने बताया कि मैं हर पर्व त्यौहार में लोगों के बीच में आकर उनकी समस्याओं से रुबरू होता हूं एवं पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। इसके अलावा केंदुआ लेवार गांव में में भी लोगों से मुलाकात कर जनसमस्याओं से मुखातिब हुए। मौके पर अलीउद्दीन अंसारी, प्रमोद मंडल, ठाकुरी राय, शमशेर अंसारी, अमजद मंसूरी, किताबुल मंसूरी, शमशुल अंसारी, इस्माइल हाजी शाहब, लालो मियां, सुभान मियां, कलीम अंसारी, सकुर अंसारी, समीद अंसारी, हाफिज नईम अंबर, गियास अंसारी, सिराज अंसारी, सलीम अंसारी, मुकेश मंडल, फाल्गुनी यादव, हीरा यादव, अवधेश कुमार, पिंटू कुमार नियाजुल हक, रियाज अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुस्ताक अंसारी, हाफीज अंजार आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।