बाइक सवारों ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा
गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में सेवा नगर में एक सिक्योरिटी गार्ड को दो बाइक पर आए युवकों ने गाड़ी हटाने को लेकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।...

गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र के सेवा नगर में सिक्योरिटी गार्ड के साथ दो बाइक पर आए युवकों ने गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। पीड़ित ने नंदग्राम थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर द्वितीय में रहने वाले गणेश पांडेय ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सेवा नगर स्थित गर्ग ट्रांसपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता है। रोजाना की तरह पांच अप्रैल की रात भी वह ड्यूटी पर मौजूद था। इस दौरान दो बाइक पर आए चार युवकों ने उसके साथ गाड़ी हटाने को लेकर विवाद किया। इस दौरान विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवकों के हमले से वह घायल हो गया और मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। नंदग्राम पुलिस का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों वाहन के नंबर के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।