मधेपुरा: रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं का तांता
ग्वालपाड़ा के पीरनगर गांव में रामनवमी के अवसर पर मेला आयोजित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोला गया है और पूजा-अर्चना हो रही है। कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति भी की गई। मेला...

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पीरनगर गांव में रामनवमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। बीते रविवार को देर रात प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। सोमवार को सुबह से पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रामनवमी को लेकर ठाकुरबाड़ी प्रांगण स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और देवी - देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। ग्रामीण अनिल ठाकुर ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए सोमवार को रात में कैलाश निराला ग्रुप के कलाकारों द्वारा रामलीला की भव्य प्रस्तुति की गई। मंगलवार को शाम में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। मेले में मिठाइयों, बच्चों के खिलौने और सौंदर्य प्रसाधनों की दर्जनों दुकानें सजी है। रामनवमी मेले को लेकर गांव में उत्सवी माहौल नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।