आग से किसानों का हजारों का नुकसान
Firozabad News - शिकोहाबाद के नसीरपुर क्षेत्र के नगला किशन में दो किसानों की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन...

शिकोहाबाद। नसीरपुर क्षेत्र के नगला किशन में दो किसानों की झोपड़ियों में अचानक आग लगने से अफ़रा तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसानों का हजारों का नुकसान हुआ है। रीकेश एवं वीरेन्द्र निवासी नगला किशन थाना नसीरपुर की झोंपड़ी में सोमवार को आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसानों का हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।