तालाब में डूबने से बच्चे की मौत्
सिमरी बख्तियारपुर के सिसोनी गांव में चार वर्षीय कुंदन सादा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे ने कुछ अन्य बच्चों के साथ नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण यह हादसा हुआ। परिवार ने प्रशासन से...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना क्षेत्र के सिसोनी गांव वार्ड नंबर 03 में चार वर्षीय कुंदन सादा की डूबकर मौत हो गयी है। वह कुछ बच्चों के साथ घर के बगल में एक छोटे से पोखर में नहाने गया था। नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। स्थनीय लोगों के मुताबिक जोगी सादा के पुत्र 4 वर्षीय पुत्र कुंदन सादा की तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। मृतक के पिता ने बताया घर के बगल में एक तालाब में स्नान कर रहा था। स्नान करने के दौरान ज्यादा गहरे पानी में चला गया। जहां उसकी मौत हो गयी। मृत बालक को परिजनों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया। इस संबंध में मृतक के पिता ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। इधर घटना के बाद मृतक के माता पिता का रोरोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद बलवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। पुलिस ने बच्चे का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है। इस घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य परितोष सिंह ने प्रशासन से परिजन को मुआवजा देने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।