Fatal Accident Speeding Dumper Hits Motorcycle One Woman Dead डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दो गंभीर, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFatal Accident Speeding Dumper Hits Motorcycle One Woman Dead

डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दो गंभीर

Shahjahnpur News - निगोही क्षेत्र में खनंका पुल के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें तीन लोग जख्मी हुए। 50 वर्षीय गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने डंपर को जब्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दो गंभीर

निगोही-संवाददाता। निगोही क्षेत्र के खनंका पुल के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठीं दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी हो गए, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निगोही के जठिउरा गांव निवासी 40 वर्षीय बब्लू, अपनी 50 वर्षीय ताई गुड्डी और 35 वर्षीय चचेरी बहन सुशीला के साथ बाइक से बीसलपुर दवा लेने जा रहा था। निगोही-बीसलपुर मुख्य मार्ग पर खनंका पुल के पास सामने आ रहे तेज रफ्फर डंपर ने बब्लू की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। गुड्डी के ऊपर से डंपर का पहिया गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बब्लू और सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर पीलीभीत जनपद के थाना बीसलपुर की खनंका चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गए। डंपर को कब्जे में लेकर निगोही पुलिस को खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतका गुड्डी की कमलेश, कृष्णादेवी, अखिलेश, विमलेश, वीरेश, नीरज, काजल और मुन्ना आठ संतान हैं। नीरज, काजल और मुन्ना अभी कुंवारे हैं। बाकी की शादी हो चुकी है। गुड्डी अपनी भतीजी सुशीला की दवा दिलाने बीसलपुर जा रही थी, लेकिन काल के क्रूर हाथों ने उसे लील लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।