बस से उतरते ही दो शराब तस्कर धराया
बायसी, एक संवाददाता। डगरुआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा के समीप बस से उतरते ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार

बायसी, एक संवाददाता। डगरुआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा के समीप पुलिस ने बस से उतरते ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बरसौनी टोल प्लाजा के समीप अवर निरीक्षक दीपक कुमार गौतम, शिवजी महतो एवं आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान बायसी से पूर्णिया की ओर आ रही बस से दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे। दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जांच करने पर दोनों के शरीर में तीन-तीन लीटर विदेशी शराब टेप से लपेटा मिला। गिरफ्तार मुन्ना कुमार व ज्वाला कुमार कटिहार जिले के कोढ़ा थानाक्षेत्र स्थित नया टोला जुरबगंज गेड़ाबाड़ी का निवासी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।