नए सत्र की सिलेबस की पढ़ाई मई से, परीक्षा का शेड्यूल तय
खगड़िया में सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो गई है। बच्चों की नई सिलेबस से पढ़ाई पहली मई से शुरू होगी। नौंवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए पढ़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि सरकारी प्रारंम्भिक स्कूलों में नए सत्र शुरू है। पर, नए सत्र की सिलेबस से बच्चों की पढ़ाई पहली मई से करायी जाएगी। हालांकि नौंवी से 12वी तक के बच्चों की नए सिलेबस से पढ़ाई शुरू हो गई। विभाग ने बच्चों की परीक्षा की शिड्यूल तय कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जून के अंतिम सप्ताह में त्रैमासिक परीक्षा लेगी। सितंबर के अंतिम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जाएगी। दिसंबर के तृतीय सप्ताह में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा होनी है। वहीं मार्च 2026 के तीसरे सप्ताह तक वार्षिक परीक्षा ली जाने की संभावना है। वहीं हर माह के अंत में मासिक जांच परीक्षा भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।