High School and Intermediate Exam Corrections Deadline Announced by DIOS बोर्ड की वेबसाइट पर बच्चे दुरुस्त कराएं जानकारी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHigh School and Intermediate Exam Corrections Deadline Announced by DIOS

बोर्ड की वेबसाइट पर बच्चे दुरुस्त कराएं जानकारी

Pilibhit News - डीआईओएस डॉ. अचल कुमार मिश्रा ने बताया कि 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण में त्रुटियों के सुधार का अंतिम अवसर 9 अप्रैल तक है। प्रधानाचार्य निर्धारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 9 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड की वेबसाइट पर बच्चे दुरुस्त कराएं जानकारी

डीआईओएस डॉ. अचल कुमार मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में अभी भी किसी प्रकार की त्रुटि यथा विषय, वर्ग, छात्र के नाम, माता-पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेण्डर, जाति फोटो आदि का संशोधन है, तो परिषद की वेबसाइट पर प्रधानाचार्य लॉगइन कर निर्धारित प्रारूप एवं मैन्युअल को डाउनलोड कर लें। रेसके बाद संबंधित प्रधानाचार्य निर्धारित प्रारूप पर अपेक्षित संशोधन का विवरण मैन्युअल के अनुसार भली-भांति अंकित कर स्वयं सत्यापित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदित कराने के बाद विद्यालय द्वारा वेबसाइट पर पुनः लॉगइन कर पूरित प्रारूप एवं समस्त आवश्यक साक्ष्य / प्रपत्रों को अपलोड कर दिया जाए। इसके लिए नौ अप्रैल को सांय 6 बजे तक परिषद की वेबसाइट खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि अमूमन यह देखा गया है कि विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को त्रुटिपूर्ण अंकित करने के कारण परीक्षाफल घोषणा के बाद परीक्षार्थियों को संशोधन के लिए भटकना एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है। परीक्षा परिणाम की घोषणा से पूर्व संशोधन के लिए यह अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।