बलिया बेलोन के चनदहर में आवास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन
बलिया बेलोन के चनदहर में आवास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन बलिया बेलोन के चनदहर में आवास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन बलिया बेलोन के चनद

सालमारी, एक संवाददाता
चनदहर के मनरेगा भवन बघवा के सभाकक्ष में मंगलवार को मुखिया राबीया खातुन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजित कर इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की सरकार के द्वारा आवास योजना का लाभ के लिए सर्वे रिपोर्ट आनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। समय रहते छुटे हुए सभी पात्र लाभुकों का आवास के लिए सर्वे रिपोर्ट आनलाइन करने का सर्वे कर्मी आवास सहायक मनोज कुमार सिंह निर्देश दिया की हर हाल में समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण करें। मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने सर्वे कार्य में तेजी ला कर अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का सर्वे रिपोर्ट आनलाइन करने की बात कहे। एक भी सही लाभुक छुटे नहीं। उन्होंने बताया की यह सर्वे निशुल्क है।कोई भी लाभार्थी किसी को कुछ नहीं दें। यह कार्य बिल्कुल निशुल्क है।अवैध राशि की मांग करता है तो इस की सूचना देने की बात कहे। वैसे लोगों पर विधि संगत कार्रवाई होगी। इस अवसर पर मुखिया राबीया खातुन, अधिवक्ता रागिब शजर, जाहिद अली, नाहिद, मतलीब, साजीद अली, जुबेर आलम, राजेश कुमार, धीरेन सिंह, लोगेन कुमार, अब्दुल मन्नान, जाहिद आलम, फुल कुमार राय, नवेद आलम, कलाम, कालू राय, हसनैन, हाशिम, सचिदानंद रविदास, राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, अनजार आलम, लक्ष्मण शर्मा, रोजी खातुन आदि उपस्थित थे।
फलका में शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
फलका, एक संवाददाता
फलका बाजार में रामनवमी त्यौहार के अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट मूड में है। जिसको लेकर मंगलवार की संध्या अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी एवं एसडीपीओ-टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बीडीओ सन्नी सौरव ,सीओ सौमी पौद्दार,पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार,फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल मौजूद थे।जबकि फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल समेत ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।फ्लैग मार्च फलका थाना से निकलकर मुख्य बाजार फलका होते हुए फलका बस्ती, गोपालपट्टी, पकड़िया में फ्लैग मार्च करते हुए पुण: फ्लैग मार्च थाना लौट गए।फ्लैग मार्च में भारी संख्या में जवान तैनात थे।एसडीपीओ टू ने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाली गई है।शोभायात्रा को लेकर क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी गई है।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रहेगी।साथ ही शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील किए।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 20 फलका बाजार में शाम में निकाला गया फ्लैग मार्च
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।