ऑरेंज कैप की रेस में निकलस पूरन ने और मजबूत की बढ़त, पर्पल कैप में दिलचस्प रेस
लखनऊ के निकलस पूरन ने मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। वह 5 मैचों में 288 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ के ही मिशेल मार्श हैं। पर्पल कैप की रेस में 10-10 विकेट के साथ नूर अहमद और हार्दिक पांड्या में तगड़ी रेस है।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के निकलस पूरन आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान पूरन ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। इसी मैच में उनकी टीम के साथी मिशेल मार्श ने भी 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।
ऑरेंज कैप की रेस में मार्श दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं। पर्पल कैप की रेस की बात करें तो चेन्नई के नूर अहमद और मुंबई के हार्दिक पांड्या 10-10 विकेट के साथ आगे चल रहे हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज
1- निकलस पूरन (लखनऊ)- 288 रन (5 मैच)
2- मिशेल मार्श (लखनऊ)- 265 रन (5 मैच)
3- सूर्यकुमार यादव (मुंबई)- 199 रन (5 मैच)
4- बी साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)- 191 रन (4 मैच)
5- जोस बटलर (गुजरात टाइटंस)- 166 रन (4 मैच)
पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाज
1- नूर अहमद (सीएसके)- 10 विकेट (4 मैच)
2- हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)- 10 विकेट (4 मैच)
3- मिचेल स्टार्क- 9 विकेट (3 मैच)
4- मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस)- 9 विकेट (4 मैच)
5- आर साई किशोर (गुजरात टाइटंस)- 8 विकेट (4 मैच)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।