खगड़िया: मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन 604 शिक्षक पहुंचे लेट, 1348 शिक्षक पोर्टल पर रहे अनुपस्थित
खगड़िया के सरकारी स्कूलों में सोमवार से सुबह की कक्षाएँ शुरू हुईं। पहले दिन कई शिक्षक देरी से पहुंचे और कई ने ई शिक्षा कोष एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की। रिपोर्ट के अनुसार, 1348 शिक्षक अनुपस्थित...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार से सुबहकालीन क्लास शुरू हुई। जहां पहले दिन ही बड़ी संख्या में शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचे। वहीं बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ई शिक्षा कोष एप पर ऑनलाइन उपस्थित ही दर्ज नहीं की। साथ ही मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन बच्चों की संख्या भी कम रहीं थीं। इस संबंध में मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे से स्कूल का टाइम हो गया है। ऐसे में पहले दिन नए टाइम पर शिक्षक से लेकर बच्चे तक जहां लेट पहुंचे तो वहीं कई एब्सेंट हो गए। ई शिक्षा कोष एप पर शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट की बात करें तो जिले के चार स्कूलों के एक भी शिक्षक ने ई शिक्षा कोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं नहीं की है। जबकि विभिन्न स्कूलों के 604 शिक्षकों ने सुबह सात बजे के बाद एप्प पर उपस्थित दर्ज की थीं। जारी रिपोर्ट पर गौर करें तो जिले में 1121 स्कूलों में 8784 शिक्षक हैं। जिसमें से 6780 शिक्षकों ने सुबह सात बजे से पहले तक ऑनलाइन उपस्थित दर्ज की। ऐसे में 604 शिक्षक लेट उपस्थिति दर्ज की। जबकि 1348 शिक्षक एब्सेंट बताये जा रहे हैं। वहीं 52 शिक्षक ऑन ड्यूटी बताया गया। यानि 85 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थित माने गए हैं। इधर बताया जाता है कि ऑनलाईन उपस्थित दर्ज में नेटवर्क और सर्वर की समस्या से भी दिक्कत होती है। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि ई शिक्षा कोष एप्प पर शिक्षकों की उपस्थिति बन रही है। एप पर अनुपस्थित शिक्षकों को जवाब तलब किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।