व्यावसायिक परिसर में बिजली की चोरी से विद्युत कं.को लगाई 1.15 लाख की चपत
झाझा में विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में एक व्यावसायिक परिसर में मीटर को बायपास कर 3,000 वाट लोड का अवैध उपयोग करने का मामला सामने आया है, जिससे...

झाझा, निज संवाददाता विद्युत कंपनी के पहरूओं द्वारा विद्युत चोरों के विरूद्ध अभियान रूप में लगातार छापेमारी करने तथा विद्युत चोरी के आरोपी ऐसे सैकड़ों लोगों के विरूद्ध प्राथमिकियां दर्ज करा चूकने के बावजूद विद्युत चोरी की करतूतों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। इस कड़ी में ताजा मामला एक व्यावसायिक परिसर में मीटर को बायपास कर अन्य तार के सहारे 3 हजार वाट लोड का अवैद्य रूप से उपभोग करने तथा उक्त कृत्य के जरिए एसबीपीडीसीएल को एक लाख 14875 रूपए के राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप है। उक्त आरोपित पर पूर्व से भी 17065 रूपए की बकाएदारी बताई जाती है।
झाझा के विद्युत कंपनी के स्थानीय जेई आदित्य कुमार ने उक्त आरोपों को ले बीते शुक्रवार को झाझा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।