Jhajha Police Cracks Down on Illegal Alcohol Trade in Bihar Campaign शराब मुक्त बिहार: ताबड़तोड़ छापेमारी में ढहाए गए ठिकाने,विनष्ट किया महुआ, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJhajha Police Cracks Down on Illegal Alcohol Trade in Bihar Campaign

शराब मुक्त बिहार: ताबड़तोड़ छापेमारी में ढहाए गए ठिकाने,विनष्ट किया महुआ

झाझा पुलिस ने शराब मुक्त बिहार अभियान के तहत कई ठिकानों पर छापेमारी की। सलैया के जंगली क्षेत्रों में आठ क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया और कई देसी शराब भट्ठों को नष्ट किया गया। हालांकि, कोई भी धंधेबाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 14 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
शराब मुक्त बिहार: ताबड़तोड़ छापेमारी में ढहाए गए ठिकाने,विनष्ट किया महुआ

झाझा,निज संवाददाता शराब मुक्त बिहार अभियान के तहत झाझा पुलिस द्वारा विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। झाझा थाना के सलैया के जंगली क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ठिकानों पर की गई छापेमारी के क्रम में पुलिस द्वारा करीब आठ क्विंटल जावा महुआ जहां विनिष्ट किया गया। वहीं देसी शराब के कई भट्ठों को पूरी तरह नेस्तनाबूद भी किया गया। हालांकि,कोई भी धंधेबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। एसडीपीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देशन में पुनि सह अपर थानाध्यक्ष संतोष कु.सिंहा की अगुवाई में गए पुलिस बल को अपने ठिकानों की ओर आते देखते ही अपने अवैद्य धंधे में चौकस व सतर्क धंधेबाज बगैर देर किए मौके से तत्काल फरार हो लिए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में छानबीन कर आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। ध्यान रहे कि अभी बीते जनवरी माह में भी पुलिस द्वारा इसी सलैया गांव में करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ विनिष्ट करने समेत उस वक्त भी दो-तीन भट्ठियों को धराशायी किया गया था। जबकि उसके पूर्व बीते साल के दिसंबर में अस्ता गांव में भी छापेमारी कर पुलिस ने वहां भी करीब तीन क्विंटल जावा महुआ विनिष्ट करने के अलावा 15 लीटर देसी शराब जब्त करते हुए एक आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। बता दें कि सरकार की सख्त पाबंदी के बावजूद बेखौफ हो शराब के अवैद्य धंधे में लगे धंधेबाजों व साथ ही जाम छलकाने वाले साकियों की नकेल कसने के इरादे से थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देशन में पूरी तैयारी के साथ निकली झाझा पुलिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में एक के बाद एक दारू के कई ठिकानों पर छापेमारी की। जंगल, पहाड़ जैसे कई दुरूह इलाकों की पगडंडिया नापते हुए कहीं झाड़ियों में छिपी तो कहीं पहाड़ियों की ओट में स्थित भट्टियों को ध्वस्त करते हुए कहीं भारी मात्रा में कच्चा महुआ समेत शराब बनाने में प्रयुक्त चूल्हे,बर्त्तनों आदि को विनिष्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।