कई जिले के पुलिस को थी तारकेश्वर की तलाश
जमुई में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वांछित नक्सली तारकेश्वर राय उर्फ सिताबी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ जमुई, मुंगेर और बांका में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गांव के...

जमुई। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार तारकेश्वर राय उर्फ सिताबी की कई जिले के पुलिस तलाश कर रही है। एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया ने बताया कि वांछित नक्सली तारकेश्वर राय उर्फ सिताबी राय उर्फ तारों उर्फ फूलों राय पुत्र स्व. शंकर राय उर्फ मंगल राय, निवासी झ्र ग्राम चिल्काखार (गढ़ाटांड़) पर जमुई थाना के अलावा मुंगेर के खड़गपुर, मुंगेर, बांका में मामला दर्ज था। जबकि बांका से उस पसर कुर्की वारेंट भी जारी किया गया था। एसएसबी को यह जानकारी मिली थी किआज रात्रि में अपने गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाबा पहाड़ के पास (देव स्थान) किसी व्यक्ति से मिलने आने वाला है। इसी आधार पर 16वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खैरा जमुई (बिहार) के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के दिशा निर्देश पर ररइ कैंप सी समवाय चरका पत्थर तथा पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई को सूचनार्थ करते हुए। पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चरका पत्थर विशाल कुमार सिंह के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा समवाय प्रभारी अभिनव तोमर के नेतृत्व में गठित टीम बाबा पहाड़ के लिए रवाना हुई तथा त्वरित घेराबंदी कर क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी, उसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों को चिन्हित कर लगभग 20:55 बजे अभियुक्त को मौके पर धर दबोचा गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास : उक्त नक्सली पर निम्नलिखित आपराधिक मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं, जिसका विवरण इस प्रकार हैे
थाना खड़गपुर (जिला- मुंगेर) :- कांड संख्या 184/12, धारा 385/386/504/506
मुंगेर जिला थाना एफआईआर संख्या : 847/12, आरोपित धाराएं- धारा 25(1-अ), 25(1-अअ), 26/27, आदि दर्ज है।
बांका जिला थाना - एफआईआर संख्या: 819/14 ( इस मामले में बांका अपर जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा कुर्की जब्ती आदेश भी जारी किया गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।