प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को सेवा का अवसर दे सरकार
जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रविवार को महिसौड़ी में ग्रामीण चिकित्सक का एक बैठक आयोजित किया

जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रविवार को महिसौड़ी में ग्रामीण चिकित्सक का एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर आरती मंडल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने सरकार से प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग में सेवा करने का अवसर देने की मांग की। कोरोना काल मे प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपना दायित्व अच्छे ढंग से निभाया था। बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ बबलू कुमार, जिला सचिव उमाकांत पंडित, कोषाध्यक्ष निरंजन ठाकुर, जिला महासचिव दिलीप मंडल, जिला कार्यकारिणी सदस्य नेहा कुमारी एवं जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष सम्मानित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।