Police Seize 624 Bottles of English Liquor in Khaira Vehicle Check खैरा थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Seize 624 Bottles of English Liquor in Khaira Vehicle Check

खैरा थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद

खैरा, निज संवाददाता खैरा थाना पुलिस दलबल के साथ नरियाना पुल के निकट रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 18 March 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
 खैरा थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद

खैरा, निज संवाददाता खैरा थाना पुलिस दलबल के साथ नरियाना पुल के निकट रविवार की रात में वाहन चेकिंग चला रही थी इसी दौरान देवघर की ओर से एक सफारी जिसका नंबर बीआर 06 पी 6472 है वह सफारी गाड़ी चेकिंग स्थल पर पहुंचा जब पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तब वह गाड़ी ना रुक कर खैरा की ओर भागने लगा । खैरा बाजार की ओर नहीं जाकर पुलिस को चकमा दिया और गाड़ी जमुई की ओर भाग निकला लेकिन पुलिस बल ने सिंह फ्यूल पेट्रोल पंप पर उस गाड़ी को घेर लिया । मौके का फायदा उठाकर वाहन का चालक फरार हो गया । उक्त वाहन की जब तलाशी ली गई तो उसमें 26 कार्टून अंग्रेजी शराब की बोतलें थी जिसमें बोतल की कुल संख्या 624 और वजन से 234 लीटर शराब था सोमवार के दिन जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने खैरा थाना में कहा कि उक्त शराब की बोतलें रात्रि चेकिंग के दौरान खैरा थाना पुलिस को हाथ लगी उन्होंने कहा कि फिर भी जमुई पुलिस शराब की तस्करी करने वाले का मनोबल तोड़ने के लिए बिल्कुल तत्पर हैं और प्रतिदिन पुलिस को इस कार्य में सफलता मिल रही है । मौके पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआई विद्या रंजन, एसआई अर्जुन रावत, एसआई सफीक रहमान, एसआई दीपक कुमार, एसआई रूपेश कुमार भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।