Police Seizes Truck Loaded with 30 Cattle in Giddhaur Two Arrested मवेशियों से लदे मालवाहक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने किया जब्त, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Seizes Truck Loaded with 30 Cattle in Giddhaur Two Arrested

मवेशियों से लदे मालवाहक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने किया जब्त

मवेशियों से लदे मालवाहक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने किया जब्त मवेशियों से लदे मालवाहक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने किया जब्त

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 25 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
मवेशियों से लदे मालवाहक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने किया जब्त

गिद्धौर। निज संवाददाता गिद्धौर-झाझा मुख्य राज्यमार्ग पर झुन्नू बैटरी दुकान के निकट तेज रफ्तार से आ रहे मवेशियों से लदे एक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर लिया। जब्त ट्रक में 30 छोटे-बड़े मवेशियों के लदे थे। बताते चलें कि मवेशियों से लदा ट्रक बिहार के बक्सर जिले के चौसर से झारखंड राज्य के मधुपुर ले जाया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर लिया गया। वहीं इस मामले में गिद्धौर पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मवेशियों से लदा मालवाहक जो जमुई की ओर से आ रहा था जिसे मुख्य राजमार्ग के झुन्नू बैटरी मोड़ के निकट पहुंचते ही वाहन चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर भागने लगा। जिसे लेकर पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करने के क्रम वाहन पर मौजूद लोगों द्वारा कोई वैध साक्ष्य प्रस्तुत नही करने पर उक्त ट्रक को मवेशी समेत गिद्धौर पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं वाहन पर 16 बड़े एवं 14 छोटे कुल 30 मवेशी सहित दो लोगों को गिद्धौर पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना निवासी अमित कुमार यादव के रूप में हुई है। वहीं गिरफ्तार दूसरे युवक की पहचान पंकज कुमार यादव पिता राजेश यादव थाना सेमारी जिला बक्सर के रूप में हुई है।

मामले को ले कहते हैं थानाध्यक्ष

मवेशी से लदे जब्त वाहन एवं गिरफ्तारी मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है। मामले में दो युवक को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।