Rail Workers Demand Restoration of Old Pension Scheme with Black Badges पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को ले यूनियन के आह्वान पर रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRail Workers Demand Restoration of Old Pension Scheme with Black Badges

पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को ले यूनियन के आह्वान पर रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम

झाझा । नगर संवाददाता पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 2 April 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को ले यूनियन के आह्वान पर रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम

झाझा । नगर संवाददाता पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर यूनियन के आह्वाहन पर रेल कर्मियों ने काला बल्लिा लगा कर अपनी ड्यूटी की। रेल यूनियन के सदस्यों व रेल कर्मियों ने एनपीएस, यूपीएस को हटाकर रेल कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किए जाने को लेकर एनएफआईआर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कॉंग्रेस के आह्वाहन पर मंगलवार को काला बल्लिा लगा कर अपनी सेवा देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम पुन: बहाल करने की मांग केंद्र सरकार से की। मेमु कार शेड सहित अन्य विभागों में यूनियन के लोगों ने पहुंच कर रेलकर्मियों के बीच संवाद किया और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर आवाज उठाया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कॉंग्रेस शाखा झाझा के अध्यक्ष देवाशीष नचिकेता, सचिव संजय कुमार यादव एवं अन्य ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को रेल कर्मियों ने काला बल्लिा लगाकर अपनी ड्यूटी करते हुई यूपीएस का विरोध किया और पुरानी पेंशन स्कीम पुन: लागू करने की मांग की। अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि कहना है कि हमारी मांगें जायज हैं। सरकार को इस पर तुरंत विचार करना चाहिए। कहा कि लागू की गई यूपीएस योजना रेल कर्मियों के हित मे नही है। यूपीएस पेंशन योजना छलावा हैं। यूपीएस में कर्मचारियों द्वारा दिए गए अंशदान को जब्त कर अल्प राशि पेंशन के रूप में नर्धिारित कर दिया जाएगा। पुरानी पेंशन स्कीम सभी रेल कर्मियों के हित मे था। सेवानिवृत्ति के बाद रेल कर्मियों के लिए प्रत्येक माह मिलने वाली पेंशन सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के जीवन जीने का अधिकार था लेकिन केंद्र सरकार ने उसे हटा दिया। केंद्र सरकार यूपीएस योजना वापस ले और रेलकर्मियों की मांगों को पूरा करे। अगर रेल कर्मियों के हित मे यूनियन के द्वारा उठाई गई मांग पूरी नहीं होती है तो आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर यूनियन के कई सदस्य व रेलकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।