गेहूं की फसल पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
गुरुग्राम के गांव बिलासपुर खुर्द में तीन युवकों ने बाइक पर आकर गेहूं की फसल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बाइक पर आए तीन युवकों ने गांव बिलासपुर खुर्द में गेहूं की फसल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बिलासपुर खुर्द निवासी जय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिलासपुर में स्थित हाई स्कूल के पास पौने एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल को बोया था। फसल की कटाई करने के बाद एक साथ खेत में ही रखी हुई थी। सात अप्रैल रात साढ़े बजे के लगभग पर बाइक पर तीन युवक आए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान खेत में मौजूद मजूदरों खेत में आग लगी देखने के बाद उनको सूचना दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब तक आग पर काबू पाया गया,तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।