Teacher Assaults Student with Sticks for Not Completing Homework in Banda होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTeacher Assaults Student with Sticks for Not Completing Homework in Banda

होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा

Banda News - बांदा। संवाददाता ट्यूशन का होमवर्क न करने से नाराज शिक्षक ने मासूम छात्र को

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 11 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा

बांदा। संवाददाता ट्यूशन का होमवर्क न करने से नाराज शिक्षक ने मासूम छात्र को डंडों से पीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हमीरपुर के पड़ोहरी गांव निवासी अवधेश अपनी पत्नी रेखा और दो पुत्र 8 वर्षीय आयुष, 7 वर्षीय अनुराग के साथ बांदा शहर के क्योटरा मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। तीन माह से दो बच्चो को त्रिवेणी गांव निवासी अंशू शुक्ला उर्फ भोलू घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता है। बुधवार की शाम शिक्षक पढ़ाने आया। आयुष ने होमवर्क नहीं किया था। इससे नाराज शिक्षक ने आयुष को डंडों से पीट कर घायल कर दिया। बच्चे के चीखने पर मौके पर पहुंची मां रेखा ने बच्चे की पिटाई का विरोध किया। तब शिक्षक ने पीटना बंद किया। शिक्षक नाराज होकर घर से चला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता ने मामले का प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया। पुलिस ने घायल आयुष का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, जेल चौकी प्रभारी अनुग्रह सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। शीघ्र ही शिक्षक को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।