Local Traders Protest Closure of Divider at Ancient Payarlal Chowk डीएम को पत्रक सौंप, रसड़ा में डिवाइडर खुलवाने की मांग, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLocal Traders Protest Closure of Divider at Ancient Payarlal Chowk

डीएम को पत्रक सौंप, रसड़ा में डिवाइडर खुलवाने की मांग

Balia News - रसड़ा में प्राचीन प्यारेलाल चौराहा के पास डिवाइडर बंद होने से व्यापारियों में नाराजगी है। व्यापार मंडल ने DM को पत्रक सौंपकर कट खोलने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इससे उनके व्यापार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 11 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
डीएम को पत्रक सौंप, रसड़ा में डिवाइडर खुलवाने की मांग

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा का प्राचीन प्यारेलाल चौराहा के पास डिवाइडर बंद कर दिए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने लड़ाई तेज कर दिया है। डिवाइडर कट को खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल रसड़ा के युवा जिलाध्यक्ष अविनाश सोनी व जिला महामंत्री इकबाल अंसारी ने डीएम को पत्रक दिया। साथ ही व्यापारी नेताओं ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र से भी मुलाकात कर बैरिकेडिंग हटाकर शीघ्र चौराहा खुलवाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि यह प्राचीन चौराहा है। डिवाइडर बनने के बाद से यहां की स्थिति बिगड़ गई है। चौराहे के पास कट को बंद कर दिए जाने से व्यापारियों के कारोबार पर काफी असर पड़ गया है। वह भुखमरी के शिकार हो गए हैं। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि चौराहे को जल्द खुलवाने की पहल नहीं किया गया तो यह मामला एक बड़ा जनआंदोलन का रूप ले सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।