दानापुर-मोकामा सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल चला 985 बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्री पकड़े
दानापुर-मोकामा सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल चला 985 बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्री पकड़े दानापुर-मोकामा सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग

झाझा । नगर संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के दानापुर-मोकामा सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल चला 985 बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्री पकड़े गए तथा रेलवे ने 305275/-(तीन लाख पाँच हजार दो सौ पचहत्तर) राजस्व अर्जित किया। दानापुर मंडल
द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर जयंत कुमार चौधरी के निर्देशनुसार प्रदीप कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टिकट चेकिंग दानापुर के नेतृत्व में दानापुर स्टेशन से 08:00 बजे दानापुर-मोकामा सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल चलाया गया। इस अभियान मे कुल 40 चेकिंग स्टाफ, मंडल कार्यालय के 15 वाणिज्य निरीक्षक/अधीक्षक और 15 आरपीएफ स्टाफ शामिल हुए। इस अभियान में दानापुर-मोकामा सेक्शन के पटना साहिब, फतुहा, खुसरुपुर, टेकाबीघा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म एंव नियमित रुकने वाली गाड़ियों के अलावा गाड़ी सं. 12391, 13401, 12567, 12568, 15647,15714 एवं 12303 का अतिरिक्त ठहराव लेकर सघन जांच की गयी।जांच के दौरान 985 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले यात्री पाये गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 305275/- रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप पटना साहिब, फतुहा, खुसरुपुर, टेकाबीघा एवं बख्तियारपुर स्टेशन के साथ-साथ दानापुर-मोकामा सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों के टिकट काउंटरो पर यात्रियों की लंबी कतार लगी रही। साथ ही दिनांक 04.04.2025 की तुलना में 05.04.2025 को दुगुने यात्रियों नें उचित टिकट लेकर यात्रा किया । इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य विभाग के मो. रेयाजउददीन वाणिज्य अधीक्षक, सोनू कुमार वाणिज्य पर्यवेक्षक, दिलीप कुमार एवं टिकट जाँच कर्मी दल सहित आरपीएफ/आरपीएफएस कर्मी भी शामिल रहे। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध किया है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह एक दंडनीय अपराध है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।
रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
फोटो - 11
परिचय - शांति समिति बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग
खैरा, निज संवाददाता
गरही थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने किया । थाना अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि समाज सेवी एवं बुद्धिजीवियों से कहा कि चैती दुर्गा पूजा एबं रामनवमी पर्व में एक दूसरे को सहयोग करें । उन्होंने कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण माहौल में चै ती दुर्गा पूजा रामनवमी पर्व को मनावे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा को संपन्न करावे आप लोग खुशी-खुशी पर्व को मनावे । अगर कहीं कोई असामाजिक तत्व के लोग पर्व में बाधा डालते हैं तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें । थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पर्व हो समाज के लोगों को एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग कर मानना चाहिए । इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार सरपंच गणेश सिंह मोहम्मद यासीन मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव मोहम्मद एकराम समाजसेवी प्रदीप यादव विनय केसरी पोटन यादव बेचन मियां मोहम्मद इकरामुल सहित कई पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी आपने गण मान्य लोग उपस्थित थे ।
एक बाइक पर देसी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, गया जेल
खैरा, निज संवाददाता
एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देशानुसार ए एल टी एफ 05 के द्वारा खैरा थाना अंतर्गत पूर्णा खैरा के पास शराब की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक लूना बाइक से दो व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के धनवे गांव के छोटू मांझी पिता स्वर्गीय बिट्टू मांझी को 8 लीटर देसी शराब एवं बरियारपुर गांव के देवी यादव पिता स्वर्गीय दुर्गा यादव को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया गया।
शिक्षकों की अभिव्यक्ति पर रोक का आदेश लोकतंत्र पर कुठाराघात : प्रदेश अध्यक्ष
शिक्षकों को मानसिक रूप से गुलाम बनाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है शिक्षा विभाग
मुख्यमंत्री से तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से निरस्त कराने की मांग
गिद्धौर, निज संवाददाता
प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र के माध्यम से बिहार के छह लाख शिक्षकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाना पूर्णत: असंवैधानिक है। उक्त बातें शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद कौशल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि निदेशक द्वारा जारी आदेश में शिक्षकों को सोशल मीडिया पर विभागीय नीतियों पर टिप्पणी करने से प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश न केवल संविधान विरोधी है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन भी है। प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19(1) प्रत्येक नागरिक को विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है। शिक्षक सरकारी कर्मी होने के बावजूद नागरिक हैं और उन्हें भी अपने अधिकारों की रक्षा एवं समस्याओं को उजागर करने का पूरा अधिकार है। यह आदेश शिक्षकों की आवाज को दबाने और उन्हें मानसिक रूप से गुलाम बनाने का प्रयास है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इस तानाशाही आदेश पर अविलंब हस्तक्षेप करें और इसे तुरंत निरस्त कराएं। यदि मुख्यमंत्री इस लोकतंत्र विरोधी आदेश पर मौन रहते हैं तो यह उनकी मौन स्वीकृति मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि यह तुगलकी आदेश शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जि़म्मेदारी सरकार की होगी।
महाअस्टमी को मां तीनघरा वाली चैती नवरात्रा को दुर्गा की पूजा अर्चना क़ो उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो - 12
परिचय - मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
चकाई, निज संवाददाता
बासंतीक नवरात्र के महाअस्टमी के पावन अवसर पर प्रखंड के तीनघरा स्थित मां दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हेतु शनिवार अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में मन्नत पूरा होने पर श्रद्धांलुओं ने बगल के जोरिया में स्नान कर मां के मंदिर तक पुरे भक्तिभाव एवं श्रद्धा के साथ दंडवत किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में खास कर महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर फुल, फूलहरा एवं प्रसाद चढ़ाया। कई श्रद्धांलुओं ने मंदिर के प्रांगण में कन्या एवं ब्राह्मण ज्योनार करवाया. वहीं मां दुर्गा के मंदिर का पट शुक्रवार क़ो मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत खोल दिया गया था। इस नवरात्रा में एक तिथि क्षय होने के कारण शुक्रवार क़ो ही खस्टि एवं सप्तमी तिथि का समावेस होने के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा क़ो शुक्रवार क़ो ही पिंडी पर आरुढ़ कराया गया। वहीं आज रात्रि में निशाबली के मौके पर मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा क़ो बकरे की बलि चढ़ाई जाएगी। वहीं रविवार क़ो सुबह मंदिर प्रांगण में नवमी की बलि कराई जाएगी। वहीं सोमवार विजयदशमी की रात मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा। ये जानकारी मंदिर पूजा समिति के सदस्य गोखुल पांडे ने दी। इस मौके पर मंदिर परिसर में लगे चार दिवसीय मेला का भी श्रद्धांलुओं ने जम कर लुफ्त उठाया तथा मेले में बिक रहे विभिन्न तरह के समानों की खरीददारी करते हुए लजीज मिठाईयों का भी आनंद उठाया। वहीं मेले में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने हेतु बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।
महा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो - 14
परिचय - महाआरती में शामिल महिलाएं
खैरा, निज संवाददाता
खैरा के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार के दिन महा आरती में सैकड़ो लोग पहुंचे और आरती में भाग लिया। शनिवार के दिन अष्टमी पूजा के पावन अवसर पर माता गौरी कि पूजा के दिन मंदिर के पंडा प्रदीप आचार्य ने कहा कि माता गौरी की पूजा करने से मानव प्राणी को सुख समृद्धि धन और लक्ष्मी के साथ आयु में भी वृद्धि होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। जीवन काल में आने वाली बधाये दूर होती है और परिवार में खुशियों का माहौल बनता है। जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है। महागौरी के पूजन से लोगों के पाप नष्ट हो जाते हैं। महागौरी की पूजा महिला एवं पुरुषों को करना चाहिए। चैती नवरात्र के अवसर पर इस दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संध्या समय महिलाएं अपने अपने घरों के कामकाज को छोड़कर महा आरती में भाग लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।