Truck Breaks Down at Simultala Railway Gate Disrupts Traffic for 25 Minutes रेलवे फाटक के बीचों बीच ट्रक खराब होने से 25 मिनट रेल प्रभावित, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTruck Breaks Down at Simultala Railway Gate Disrupts Traffic for 25 Minutes

रेलवे फाटक के बीचों बीच ट्रक खराब होने से 25 मिनट रेल प्रभावित

सिमुलतला में शनिवार देर संध्या एक ट्रक रेलवे गेट संख्या-36 के पास खराब हो गया। इसके कारण अप और डाउन पटरी में 25 मिनट तक आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, कोई यात्री ट्रेन नहीं थी, सिर्फ एक मालगाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 14 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक के बीचों बीच ट्रक खराब होने से 25 मिनट रेल प्रभावित

सिमुलतला। निज संवाददाता शनिवार देर संध्या आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य सिमुलतला के रेलवे गेट संख्या-36 स्पेशल ट्रैक के बीचों-बीच एक ट्रक खराब होने से ट्रक गेट के बीचों बीच खड़ी हो गई। ट्रक खड़ी होने से इस रेलमार्ग में आवागमन अप और डाउन पटरी में 25 मिनट प्रभावित हो गया। हालांकि इस वक्त कोई ट्रेन नहीं रहने के कारण सिर्फ एक मालगाड़ी प्रभावित होने की जानकारी मिली। काफी प्रयास के बाद गाड़ी को गेट से बाहर लाया गया। इसके बाद इस रेल खंड में आवागमन सामान्य हुआ। गाड़ी झारखंड की और से लोहे का पाइप लेकर आ रही थी। घटना की जानकारी पर आन ड्यूटी आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ओडी-16 सी 1978 है। गाड़ी घटनास्थल पर देर शाम 9:13 से 9:41 बजे तक खड़ी रही। घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ सिमुलतला घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।