In the Mahagathbandhan Congress considered RJD as the elder brother Tariq Anwar said whoever has more seats his महागठबंधन में कांग्रेस ने RJD को माना बड़ा भाई तारिक अनवर बोले- जिसकी ज्यादा सीट, उसका..., Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारIn the Mahagathbandhan Congress considered RJD as the elder brother Tariq Anwar said whoever has more seats his

महागठबंधन में कांग्रेस ने RJD को माना बड़ा भाई तारिक अनवर बोले- जिसकी ज्यादा सीट, उसका...

कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा। जिस पार्टी के विधायक ज्यादा होंगे, मुख्यमंत्री उसी पार्टी का होगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 7 March 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन में कांग्रेस ने RJD को माना बड़ा भाई तारिक अनवर बोले- जिसकी ज्यादा सीट, उसका...

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस औ लालू यादव की आरजेडी के बीच चल रही तनातनी थमती दिख रही है। कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा। वहीं सीट बंटवारे के सवाल पर कहा कि अभी तो सीटों को लेकर किसी तरह कोई बैठक नहीं हुई है, अभी बात भी शुरू नहीं हुई है। जिस पार्टी के विधायक ज्यादा होंगे, मुख्यमंत्री उसी पार्टी का होगा।

आपको बता दें बीते कुछ दिनों से सीट बंटवारे और फिर भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा के बयान के बाद से सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में संशय की स्थिति पैदा हो गई थी। जिससे पहले महागठबंधन में छोटे भाई और बड़े भाई को लेकर भी कांग्रेस नेताओं के बयान से तनातनी चल रही थी। हालांकि अब तारिक अनवर ने साफ कर दिया है, कि महागठबंधन में आरजेडी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट, कांग्रेस और वाम दलों ने भरी हामी
ये भी पढ़ें:BJP का 56 इंच का सीना, औरों का 56 इंच का जीभ; तेजस्वी पर मनोज तिवारी का पलटवार
ये भी पढ़ें:खटारा तो उनके पिताजी हैं... तेजस्वी में कोई क्षमता नहीं; बोले जीतनराम मांझी

वहीं इससे पहले महागठंबधन में शामिल पांच दलों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए जनहित के मुद्दे पर सदन से सड़क तक अपनी आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया। गुरुवार को आयोजित महागठबंधन विधायक दल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें दोनों सदनों में उन मुद्दों को उठाना है, जिनसे जनता का प्रत्यक्ष वास्ता है। सरकार अगर उचित नोटिस नहीं लेती तो उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच भी जाएंगे। इसमें महागठबंधन की पहल और आवाज एक हो। एकजुटता का यह संदेश ही हमें अपने लक्ष्य में सफल बनाएगा।

सहयोगी दलों ने एक स्वर में स्वीकार किया कि महागठबंधन में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं। पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई बैठक में राजद, कांग्रेस सहित तीनों वामदलों (भाकपा, माकपा व भाकपा-माले) के विधायक-विधान पार्षद उपस्थित रहे।

तमाम अटकलों एवं बयानबाजी को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के विधायकों ने महागठबंधन आगे भी एकजुट जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अंतर्कलह या विवाद की कोई गुंजाइश ही नहीं है। राजद विधायकों ने आग्रह किया कि यह एकजुटता सदन में भी पुरजोर तरीके से दिखे। वाम दलों, विशेषकर माले, ने राजद के इस विचार का समर्थन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।