कदवा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन
कदवा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन कदवा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलनकदवा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का हुआ

कदवा, एक संवाददाता रविवार को कदवा प्रखंड के सामुदायिक भवन कदवा में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कदवा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, संचालन पूर्व प्रमुख सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि साह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री संतोष खुराना, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, आलोक कुमार मंडल जिला महामंत्री तपन अधिकारी, बलरामपुर विधान सभा प्रभारी शोभन चंद्र दास सहित कई वरीय पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरीय कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कदवा विधान सभा क्षेत्र में संगठन को और मजबूत व धारदार बनाने पर पर बल दिया। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन को और धारदार बनाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।