Crackdown on Liquor Smuggling in Katihar 564 Liters Seized शराब के खिलाफ रेल व जल मार्ग में छापेमारी जारी, 576 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 युवक गिरफ्तार, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCrackdown on Liquor Smuggling in Katihar 564 Liters Seized

शराब के खिलाफ रेल व जल मार्ग में छापेमारी जारी, 576 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 युवक गिरफ्तार

2 दिनों में 576 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त2 दिनों में 576 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त2 दिनों में 576 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त2 दिनों म

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
शराब के खिलाफ रेल व जल मार्ग में छापेमारी जारी, 576 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 युवक गिरफ्तार

कटिहार, एक संवादाता शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग और जिला पुलिस निरंतर अभियान चला रही है। पिछले दो दिनों में चलाया गया अभियान में करीब 564 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। सबसे बड़ी बात है कि दोनों ही मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आरोपियों की रूप में हुई है। 23 मई की देर रात में उत्पाद पुलिस ने कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर ट्रेन से शराब ला रहे रेल दो रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही यात्रियों के पास से करीब 112.6लीटर विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में कटिहार जिला मद्य निषेध टीम द्वारा कटिहार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर पश्चिम बंगाल से ट्रेन द्वारा लाए जा रहे विदेशी शराब व बीयर करीब 55 लीटर के साथ सहायक थाना के ललियाही के रहने वाले पंकज कुमार गुप्ता एवं अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया गया । वहीं ट्रेन के दूसरे बोगी से करीब 57.6 लीटर पश्चिम बंगाल निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले के आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि शराबी और शराब के तस्करों के खिलाफ ।रेल व नदी मार्ग से की जा रही अवैध शराब की तस्करी पर लगातार छापामारी अभियान जारी है। एक दिन पूर्व रोशना पुलिस ने थाना गेट के समीप एक स्कार्पियो सवार युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी केपास से 408 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज निवासी राज कुमार मंडल के रूप में हुई थी। आरोपी को केस दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूर्णिया के दो युवक 64 लीटर विदेशी शराब के साथ धराए एक अन्य मामले में बीती रात बलरामपुर पुलिस ने पूर्णिया निवासी दो युवकों को पुलिस शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्णिया जिले के कृष्णपुरी के हाट थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी प्रिंस कुमार उर्फ गोलू और बायासी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी निवासी मो. किताबुल के रूप में किया गया है। आरोपी के पास से 64.38 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। शराब व अन्य मामले में दो आरोपी गिरफ्तार सहायक पुलिस ने शराब और एक अन्य मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तेजा टोला निवासी गोपाल मंडल को पांच लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि चोरी व शांति भंग करने के आरोपी बरमसिया बुद्धु चक निवासी संजय कुमार चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फोटो कैप्शन। कटिहार-09शराब व आरोपी के साथ उत्पाद विभाग के पुलिस व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।