District Collector Reviews Electricity Supply Improvements in Katihar विद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDistrict Collector Reviews Electricity Supply Improvements in Katihar

विद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

विद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक विद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठकविद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठकविद्युत

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कटिहार, बारसोई एवं ब्रेडा के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राज्य योजना के तहत बारसोई, सोनैली, कोढ़ा, बिनोदपुर व सेमापुर उपकेन्द्रों में 5 एमवीए से 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार पूर्ण हो चुका है। जून तक प्राणपुर, आबादपुर, मनसाही, फलका व अमदाबाद में भी यह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

रेवमेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्किम के तहत 213 ट्रांसफार्मर की हुई स्थापना

बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि जिले में रेवमेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्किम के तहत 213 ट्रांसफार्मर की स्थापना हो चुकी है। वहीं 732 किमी बांस बल्ला हटाने और 10476 सर्किट किमी खुले तार को केबल से बदलने के लक्ष्य में अब तक 1037 किमी कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य मई माह तक पूरा करने के निर्देश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-दो के तहत 24064 किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य है। डीएम सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी अवैध लेन-देन की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।