महिलाओं के नाम कर्ज लेकर की ठगी
महिलाओं के नाम पर लोन उठाकर की ठगी, महिलाओं ने काटा बावल महिलाओं के नाम पर लोन उठाकर की ठगी, महिलाओं ने काटा बावल महिलाओं के नाम पर लोन उठाकर की ठगी,

प्राणपुर, संवाद सूत्र बस्तौल पंचायत अंतर्गत कुरसंडा गांव की महिलाओं के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। महिलाओं को ठगी का शिकार होने की सूचना पर ठ महिलाओं ने दिनभर बवाल काटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को महिलाओं ने लिखित रूप से प्राणपुर थाना को आवेदन दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने आवेदन मिलते ही प्राणपुर पुलिस को कुरसंडा गांव भेज कर घटना का जायजा लिया। बताया जाता कि आरोपियों ने राको मुसमात हाटबाड़ी बस्तौल के नाम पर 90 हजार, कुरसंडा के नाम पर कारो देवी के नाम पर 50 हजार रुपये, कुरसंडा की कंचन देवी के नाम पर 1 लाख 12 000, सतोलिया देवी कुरसंडा के नाम पर 120 हजार रुपये, सावित्री देवी कुरसंडा निवासी के नाम पर 1.20 लाख रुपये, सुनीता देवी कुरसंडा निवासी के नाम पर 180 हजार रुपया सहित दर्जनों महिलाओं के नाम पर 6 अलग-अलग निजी बैंक से ब्रोकर द्वारा लोन उठाया गया था। महिलाओं ने बताया कि पुष्पा देवी,मनोज शर्मा, सक्षम शर्मा एवं सोनम देवी सभी साकिन कुरसंडा द्वारा फील्ड ऑफिसर के साथ जो कलेक्शन करने आता था वह लोन का रुपया लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं को जब आरोपी के बेटी और दमाद के आने की सूचना मिली तो उन लोगों ने आरोपियों को घेर कर हंगामा करने लगे। बीच प्राणपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी के बेटी और दामाद को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाकर प्राणपुर थाना लाया। ठगी की शिकार दर्जनों महिलाओं ने भी प्राणपुर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।