Grand 16-Hour Shri Shri 108 Hare Ram Sankirtan Begins in Narayanpur Village Ballia नारायणपुर में हरे राम संकीर्तन पर निकली कलश यात्रा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsGrand 16-Hour Shri Shri 108 Hare Ram Sankirtan Begins in Narayanpur Village Ballia

नारायणपुर में हरे राम संकीर्तन पर निकली कलश यात्रा

नारायणपुर में हरे राम संकीर्तन पर निकला कलश यात्रा नारायणपुर में हरे राम संकीर्तन पर निकला कलश यात्रा नारायणपुर में हरे राम संकीर्तन पर निकला क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
नारायणपुर में हरे राम संकीर्तन पर निकली कलश यात्रा

सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 प्रहर श्री श्री 108 हरे राम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा में 501 विवाहित महिलाएं, कन्याओं ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भाग ली। महिलाऐं एवं कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर हाथों में भगवा झंडा और सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा में शरीक महिलाएं जय श्री राम, हरे राम हरे कृष्ण के गगनभेदी नारों के साथ महानंदा नदी तक पहुंचीं। वहां विधि विधानपूर्वक कलश में जल भरने के बाद सभी यज्ञ स्थल की ओर लौटीं।

साथ ही पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों के साथ कलशों की स्थापना की गई। कलश यात्रा में उपस्थिति शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक चेतना को जागृत कराते हैं। उन्होंने यज्ञ कमेटी एवं सभी ग्रामीणों को इस आयोजन के सफल संचालन के लिए बधाई दी। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष श्यामल दास ने बताया कि यह संकीर्तन गांव की परंपरा का हिस्सा है। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, समिति सदस्य अजून शर्मा, मांगन दास, विकेश शर्मा, अजय शर्मा, सुधीर शर्मा, गोरखनाथ महतो, अजय दास सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।