75 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित ब्रिज और सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन
75 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित ब्रिज और सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन 75 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित ब्रिज और सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन 75 क

कटिहार। सांसद तारिक अनवर रविवार को कदवा पहुंचे। कदवा पहुंचकर जहां उन्होंने कदवा प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। वही ग्रामीणों से मिलते हुए जन समस्याओं से अवगत हुए और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। सांसद तारिक अनवर ने गौरीगंज में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। जबकि चौनी पंचायत के कोठी टोला में प्रधानमंत्री ग्राम से सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क का उद्घाटन किया और मझेली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित पुल का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा भी पड़लिया में नवनिर्मित पुल जबकि देवगांव में नवनिर्मित पुल एवं कदवा चौक में नवनिर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा सांसद ने कदवा के कई कटावग्रस्त क्षेत्र का भी दौरा किया। मौके पर सांसद तारिक अनवर ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है क्योंकि जनता ने जो जिम्मेदारी दी उसे निभाना मेरा दायित्व है। इसलिए कटिहार जिला का सभी क्षेत्र विकसित हो इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा हैं। अब तक जिस क्षेत्र में सड़क और पुल की कमी है उसे जल्द दूर किया जाए इस पर काम किया जा रहा हैं। सांसद ने कहा कि कदवा के अलग-अलग जगह पर रविवार को लगभग 75 करोड़ की लागत से बने पुल एवं सड़क का उद्घाटन किया हैं और आगे भी कदवा में जिस क्षेत्र में सड़क पुल सहित अन्य कमी है उसे दूर किया जाएगा। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अलावा संजय सिंह, नैयर आलम,परवेज,निर्मल यादव, सउद आलम,अकील सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 05 उद्घाटन के मौके पर सांसद तारिक अनवर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।