एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ ने सांसद को सात सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन
एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ ने सांसद को सात सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ ने सांसद को सात सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन एनएफ रेलवे

कटिहार। मंगलवार को एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद तारिक अनवर शामिल हुए। इस बैठक में डिवीजनल सचिव रजनीश कुमार के नेतृत्व में सांसद तारिक अनवर को सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में गौशाला में निर्माणाधीन आरओबी का कार्य जल्द पूरा करने की मांग,कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की मांग,ओटी पाड़ा में सामुदायिक भवन का निर्माण,नई परिसंपत्तियों के लिए रखरखाव के लिए अतिरिक्त पद का सृजन, कटिहार से दक्षिण की ओर जाने के लिए ट्रेन की मांग, रेलवे कर्मचारियों के लिए केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के लिए कोटा निश्चित करने सहित अन्य मांग शामिल हैं। इस पर सांसद तारिक अनवर ने कहा कि 17 अप्रैल को दार्जिलिंग में रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होना हैं। इसमें मैं भी शामिल होने जा रहा हूं। इस महत्वपूर्ण बैठक में एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा दिए गए मांग को मजबूती से उठाया जाएगा। खासकर गौशाला में निर्माणाधीन आरओबी का कार्य जो बंद हो गया है उसे जल्द पूरा करवाने की मांग की जाएगी। क्योंकि इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मांगे हैं। जिनको मजबूती से बैठक में रखा जाएगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, दिलीप विश्वास के अलावा कांग्रेस के कई नेता एवं एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।