Railway Manager Meets Local Leader to Address Passenger Issues in Barsoi नई ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRailway Manager Meets Local Leader to Address Passenger Issues in Barsoi

नई ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग

नई ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग नई ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांगनई ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेन में अत

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
नई ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग

बारसोई, निज प्रतिनिधि इमादपुर के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मौअज्जम हुसैन ने रेल प्रबंधक से मिलकर यात्री की समस्याओं से अवगत कराया तथा मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में मौआज्जम हुसैन ने बताया कि तेलता से कटिहार लोकल ट्रेन सुबह 7:11 के बाद शाम 4:30 बजे दूसरी ट्रेन है। वापसी के लिए शाम में 6:00 बजे ट्रेन है। 50 किलोमीटर की यात्रा में कुल 13 से 14 घंटे की बर्बादी है। वर्षों से यहां जनता इसी बीच एक ट्रेन आने और जाने में जाने में जरूरत महसूस करती है। ताकि लोग अपना काम निपटा कर समय रहते घर वापसी कर सके। लेकिन इस समस्या का समाधान अब तक नहीं होने के कारण लोग रेल प्रशासन से नाराज हैं। अभी चल रहे सभी लोकल ट्रेनों में भीड़ को देखते कोच बढ़ाने की जरूरत है। ताकि लोगों को यात्रा में हो रहे समस्या से निजात मिले तेलता दालकोला स्टेशन के बीच लोहागारा रेलवे अंडरपास जहां से तेलता डांगरा दालकोला लोहागारा होते हुए दालकोला तक आवागमन है। परंतु अंडरपास बनने के बाद भी उसमें साल में 10 महीने पानी रहने के कारण आवागमन बंद रहता है। अभी इसकी तत्काल जांच कर समस्या का समाधान करने की मांग की। साथ ही कहा कि पुराने रेल फाटक को फिर से चालू करने इस समस्या से क्षेत्र में लोगों की काफी आक्रोश देखा जा रहा है। 15719 सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका ठहराव सुधानी स्टेशन में मांग जनता वर्षों से कर रही है। उन्होंने कहा कि मंडलीय रेल प्रबंधक ने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया है तथा जल्द ही पूरा करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।