नशा मुक्ति केंद्र और फिजियोथेरेपी सेंटर में घुसा बारिश का पानी, परेशानी
नशा मुक्ति केंद्र और फिजियोथेरेपी सेंटर में घुसा बारिश का पानी, परेशानी नशा मुक्ति केंद्र और फिजियोथेरेपी सेंटर में घुसा बारिश का पानी, परेशानी नशा मु

कटिहार। बारिश के बीच सदर अस्पताल का नशा मुक्ति केंद्र और फिजियोथेरेपी सेंटर में पानी घुस जाने के कारण स्थिति काफी खराब हो गया। स्वास्थ्यकर्मी से मरीज को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं बारिश का पानी निकलने के बाद स्थिति और भी खराब हो जाता है। दुर्गंध के मारे लोगों का बुरा हाल रहता है। सदर अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर भी पानी जमा हो जाता है। इमरजेंसी वार्ड के पीछे पुराने बिल्डिंग में रखे मशीन और लोहे के बने कई दर्जन आलमीरा में पानी प्रवेश कर जाता है। मरीज के परिजन पानी में ही खड़े रहने को विवश है।
पानी में मरीजों के इस्तेमाल किए सीरिंज और अन्य सर्जिकल आइटम रहता है। जिससे दूसरे मरीजों में इन्फेक्शन बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। नशा मुक्ति केंद्र में अभी तीन पेशेंट अपना इलाज करा रहे हैं। मरीजों के परिजन ने बताया कि आस पास इतनी गंदगी है कि यहां रह कर हमलोग मरीज बन गए हैं । कई बार हमलोगों का पैर फिसल जाता है क्योंकि थोड़ी भी बारिश होने पर पूरा बिल्डिंग के अंदर फर्श पर पानी जम जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।