रामपुर में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
रामपुर में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत रामपुर में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौतरामपुर में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौतरामपुर में संदिग्ध स्थि

कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विवाहिता 30 वर्षीय सुलोचनी देवी का संदिग्ध स्थिति में मौत हो गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कटिहार भेजा। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव बाहर निकाला पोस्टमार्टम परिसर में ही मायके और ससुराल पक्ष के बीच बीच कहां सुनी होने लगी। चौकीदार के माध्यम से शव जैसे ही खेरिया बाजार पहुंचा तभी दो पक्षों के बीच करीब 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ससुराल पक्ष के लोग चाह रहे थे कि शव का दाह संस्कार बिशनपुर में करेंगे वहीं मायके पक्ष के लोगों ने कहना था कि मृतिका को 11 वर्ष का पुत्र है उसके हाथों मुखाग्नि देंगे।
इसलिए शव मायके वाले ले जाएंगे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच हो हंगाम चल रहा था। स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों को समझा बूझकर शव को मायके वाले के हवाले किया। इधर ससुराल पक्ष के लोगों ने बीमारी से मारने की बात कह रहे हैं वही मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का मामला बताया है। दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा है मामले में अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। लिखित या फर्द बयान आने पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।