सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू गिरफ्तार
सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू गिरफ्तार सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू गिरफ्तार सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू गिरफ्तार सोनी हत्याकांड का

कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र के बभनगांव में कचोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम की शिक्षिका सोनी भारती के साथ हुई गोलीबारी की घटना में शामिल अभियुक्त छोटू कुमार को कदवा पुलिस ने बीते रात्रि पूर्णिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें बीते बुधवार को शिक्षिका सोनी भारती को अपने परिचित बजरंगी कुमार के साथ स्कूल जाने के दौरान दिन के लगभग 10 बजे तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिस मामले में घायल महिला सोनी भारती ने अपने पति चितरंजन कुमार उनकी प्रेमिका सविता देवी, छोटू कुमार पर जमीन जगह हड़पने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाई थी। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म था। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार ने बताया की घटना के 48 घंटे के भीतर भीतर कदवा थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम में शामिल अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार स अ नि सोना कुमार द्वारा छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े आरोपी से अन्य बिंदुओं पर भी गहन पूछताछ की गई है। आरोपी छोटू को चिकित्सकीय जांचोपरांत जेल भेज दिया जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष को काफी मुस्तैदी से कार्य करने को लेकर शाबाशी भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।