झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस जैसे मनोरंजन के साधनों ने लोगों को किया आकर्षित
खगड़िया में सात दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मेला का शांतिपूर्ण समापन हुआ। झूले, मौत का कुआं और ब्रेक डांस जैसे मनोरंजन ने लोगों का ध्यान खींचा। भोजपुरी गायक राजू आजाद पासवान के गीतों ने दर्शकों का...

खगड़िया । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड के बेला सिमरी स्थित पुरानी कचहरी परिसर में आयोजित सात दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मेला का शांतिपूर्ण रविवार की रात सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस जैसे मनोरंजन के साधनों ने लोगों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया। मुजफ्फरपुर, बंगाल और नवादा से आए कलाकारों ने अपने गायन, वादन, और नृत्य से दर्शकों का दिल जीता। मेला की अंतिम रात भोजपुरी और मगही गायक राजू आजाद पासवान ने अपने प्रसिद्ध गीतों मथवा पर पगड़िया शोभे और गिरतौ हेलिकॉप्टर से अबीर से समां बांध दिया। उनके गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन : सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री और अनुसूचित जाति जनजाति संघ प्रदेश वित्त सचिव शील कमल पासवान ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नीतीश सिंह पटेल, पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, लोजपा (रामविलास) पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रूपक पासवान और मिथलेश पासवान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राकेश पासवान शास्त्री ने बाबा चौहरमल के त्याग, संघर्ष और वीरता पर प्रकाश डालते हुए मेला आयोजन समिति और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। शील कमल पासवान ने मेला आयोजन को ग्रामीण समाज की बड़ी उपलब्धि बताया। वहीं, नीतीश सिंह पटेल और किरण देव यादव ने बाबा चौहरमल को समाज के दमनकारी नीतियों के खिलाफ महानायक बताया।
मेला आयोजन समिति ने निभायी अहम भूमिका निभायी : मेला आयोजन में पूर्व मुखिया रवींद्र पासवान, सुभाष चंद्र पासवान, दिलीप केसरी, कुंदन पासवान, पंकज पासवान, दिनेश पासवान, अमरनाथ पासवान, अविनाश भास्कर, अरुण पासवान, नवल किशोर पासवान, रामानंद पासवान, राजकुमार यादव, नीतीश कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी। लोगों ने बताया यह मेला क्षेत्र में सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।