Dalit and Mahadalit Families Still Struggling for Development Jan Suraj Party Conference दलित व महादलित परिवार विकास से कोसों दूर : जनसुराज, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDalit and Mahadalit Families Still Struggling for Development Jan Suraj Party Conference

दलित व महादलित परिवार विकास से कोसों दूर : जनसुराज

खगड़िया में जन सुराज पार्टी के सम्मेलन में जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी दलित और महादलित परिवार विकास से दूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महादलित के नाम पर लोग ठगने का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 4 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
दलित व महादलित परिवार विकास से कोसों दूर : जनसुराज

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जन सुराज पार्टी अलौली प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी दलित व महादलित परिवार विकास से कोसों दूर है। महादलित परिवार के नाम पर देश पर राज्य करने वाले लोग हमेशा ठगने का काम किया है। महादलित के नाम पर स्व. रामविलास पासवान ने व समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व मे लालू प्रसाद यादव ने बिहार की बागडोर संभाले। लेकिन आज लालू प्रसाद जिस कांग्रेस वंशवाद के हुकूमत के खिलाफ मे सत्ता मे आई। लालू व रामविलास जी पिछङ़े, अतिपिछङे, दलित, महादलित तथा अल्पंखयको का वोट लेकर 35वर्षो तक ठगने का काम किया।

सभा में अभियान संयोजक गजेन्दर सिंह निषाद, अलौली विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार झा, अभिशांक सानु, शंकर सिंह, डोमन सदा, दिनेश प्रसाद सिंह, नागो महत्तो, मुकेश कुमार, खूशबू कुमारी मून्नी कुमारी, रविन्दर कुमार सिंह, रामसज्जन पासवान आदि ने संगठन के मजबूती पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता अंजनी कुमार सिंह ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।