Civil Defense Mock Drill Conducted at City Convent School to Enhance Safety Awareness मॉक ड्रिल अभियान के तहत सिटी कॉन्वेंट स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCivil Defense Mock Drill Conducted at City Convent School to Enhance Safety Awareness

मॉक ड्रिल अभियान के तहत सिटी कॉन्वेंट स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

खटीमा में बुधवार को भारत सरकार द्वारा चलाए गए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभियान के तहत सिटी कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एनसीसी कैडेट्स को असामान्य परिस्थितियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल अभियान के तहत सिटी कॉन्वेंट स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

खटीमा। बुधवार को भारत सरकार द्वारा चलाए गए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभियान के तहत सिटी कॉन्वेंट स्कूल में अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे बच्चों को सुरक्षा संबधित जानकारी प्रदान की। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को भी बताया गया कि कैसे किसी असामान्य परिस्थिति में हमें स्वयं को और सभी को सुरक्षित रखना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 244 चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। ये मॉक ड्रिल नए और जटिल खतरों को ध्यान में रखते हुए करने को कहा गया है। विद्यालय में इस निर्देशानुसार एक सायरन बजाया गया जिसके बजते ही सभी बच्चों ने अपने कक्षाओं की सारी लाइटें बंद करके और पर्दे लगाकर कक्षा की मेजों के नीचे अपने कानों को बंद करते हुए स्वयं को सुरक्षित किया।

विद्यालय के मैदान में खेल रहे बच्चों ने वहीं पर लेटकर खुद को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया को सीखा। प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान ने विद्यालय में उपस्थित 1200 बच्चों और विद्यालय कर्मचारियों को इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग देते हुए बताया कि अगर किसी भी तरह की असामान्य परिस्थिति आती है तो आपको धैर्य रखना है, परेशान नहीं होना है और अपनी सुरक्षा हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुंचना है और आस पास के सभी लोगों का सहयोग करें और जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।